सीबीएसई ने सत्र 2021-22 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया हैं | CBSE RELEASE SYLLABUS SESSION 2021TO 2022

 

सीबीएसई ने सत्र 2021-22 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया हैं |



 

CBSE Syllabus 2021-2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अकादमिक session 2021-2022 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया है। विद्यार्थी cbseacademic.nic.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस देख सकते हैं। 


सीबीएसई बोर्ड पहले ही स्कूलों को अप्रैल 2021 से नया सत्र शुरू करने के निर्देश दे चुका है। वर्ष 2022 की सीबीएसई परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी अब इस सिलेबस के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं। सिलेबस के साथ-साथ मूल्यांकन दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। 



सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे 9वीं, 10वीं कक्षा के लिए कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन लागू करने के लिए एनसीईआरटी के नियमों को लागू करें। बोर्ड से कुछ ऐसे संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं जिसके जरिए शिक्षक अध्यापन कार्य और बेहतर ढंग से कर पाएंगे। हलाकि बोर्ड ने कहा है कि सिलेबस बच्चों को पढ़ाने से पहले शिक्षक खुद इसकी अच्छे से स्टडी कर लें। 

बोर्ड ने कहा है कि स्कूल के प्रमुख सिलेबस की शुरुआत में दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिकों को लेकर शिक्षकों से चर्चा कर सकते हैं। स्कूल सभी शिक्षकों और बच्चों के साथ सिलेबस शेयर करें। 

सीबीएसई समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी करेगा। 



आप सीधे CBSE के इसे साइड पे जाके आपना  सिलेबस देख सकते हैं | http://cbseacademic.nic.in/curriculum_2022.html

Ashokita Blogging

itsashokita.blogspot.com is the best website for your related information. visit for the best article like Games, Health, Tips, World History, etc.

Post a Comment

Previous Post Next Post