1 जुलाई, 2021 के बाद गूगल फोटोज की सर्विस फ्री नहीं होगी, अब आपको गूगल फोटो में अपने डेटा को एक्सपोर्ट करने के लिए प्लान की जरूरत होगी।



1 जून 2021 से Google Photos ने अपने मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा को बंद करने का एलान किया है, जिसके चलते अब यूजर Google Photos  का मुफ्त में लुत्फ़ नही उठा पाएंगे | 1 जून से Google Photos का इस्तेमाल लरने के लिए अब यूजर को चार्ज देना होगा | 

हालकि जिन यूजर को इसकी पेड सर्विसे नही चाहिये उनको आपना Google Photos का डेटा आपको 31 मई 2021 से पहेले अपने Google Drive या फिर किसी और जगह आपको स्टोर करना होगा इसके इसके लिए Google ने एक बहुत खास फीचर बनाया है Google Takeout जिसके जरिए Google पे डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकेगा |

कैसे करे एक्सपोर्ट ?

Google Photos के डेटा को सोतरे करने के लिए सबसे पहेले यूजर को takeout.google.com पर लोग-इन करना होगा | फिर आपको क्रिएट न्यू अकाउंट एक्सपोर्ट बनाना होगा | उसके बाद आप किसी भी डेटा को जिसे आप स्टोर करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करने के बाद उसे आपको Next पे Click करना होगा | जिसके बाद आपको Delivery Method को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपको send download link via email link का आप्शन को सेलेक्ट कर के आपको download लिंक के साइज़ को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | मतलब अगर आपके कुल डेटा का साइज़ 50 GB है तो आपको 4-4  GB के अनुसार 13 फाइल कन्वर्ट करनी पड़ेगी , और फिर आपको create export बटन पे क्लिक करना होगा जिक्से बाद आपका Google डेटा का एक्सपोर्ट हो जायेगा | 




Google Photos का इस्तमाल करने के लिए कितना देना होगा चार्ज?

अगर किसी यूजर को 15 GB से अधिक स्टोरेज के जरूरत होती हैं तो उसके लिए यूजर को हर महीने 1.99 डॉलर (146 रूपये ) देने होंगे | Google Company के तरफ से इसे Google One का नाम दिया गया हैं | जिसका वार्षिक प्लान 19.99 डॉलर (करीब 1464 रूपए ) हैं | यूजर को नई Photos ओर Videos के लिए देने होंगे लेकी लेकिन फिर भी पुरानी Photos ओर Videos पहले की तरह सुरक्षित रहेंगी | Google Pixel 2 के यूजर के लिए ये मुफ्त रहेगा वो हाई क्वालिटी फोटो का बैकअप बना पाएंगे |

जिन यूजर को पेड सर्विस नही उसे करनी वो 15 GB तक Google Photos का मुफ्त उसे कर सकते हैं |   

 


Ashokita Blogging

itsashokita.blogspot.com is the best website for your related information. visit for the best article like Games, Health, Tips, World History, etc.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Items