जी हाँ आपने सही पढ़ा आज हम आपको बतायेंगे की यूट्यूब से ऑनलाइन कमाई कैसे कर सकते हैं, यह तो सभी जानते हैं की दुनिया में लाखों लोग महीनो के हजारो लाखो रुपए घर बैठे यूट्यूब से कमा रहे हैं |
लेकिन मैं आपको पहले ही बता दूँ यूट्यूब से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं हैं की आप ने एक चैनल बनाया और दो-तीन वीडियो डाली और आपको कमाई शुरू दोस्तों ऐसा बिलकुल मत सोचा की यूट्यूब से पैसा कमाना बहुत आसान हैं या बहुत मुस्किल, बस उसके लिए आपको पहले आपने आप पे भरोशा रखना होगा | और मेहनत तो करनी ही पड़ेगी क्युकी बिना मेहनत किये तो कुछ नहीं मिलता |
यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
1. एक यूट्यूब चैनल बनाए :
2. यूट्यूब पे वीडियो के लिए एक टॉपिक चुने:
3. वीडियो शूटिंग एंड एडिटिंग:
4. कीवर्ड सर्च:
5. अप्लाई फॉर मोंटाइज़शन:
1. एक यूट्यूब चैनल बनाए : Make A Youtube Channel
सबसे पहले आपको यूट्यूब पे एक चैनल बना न होगा जिसपे आप अपनी वीडियो अपलोड कर सके ताकि लोगों तक वो वीडियो पहुंचे और आपके व्यूज आये | यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए , फिर आप आपना एक यूट्यूब चैनल बनाना सकते हैं |
2. यूट्यूब पे वीडियो के लिए एक टॉपिक चुने: Choose a best Topic
यूट्यूब पे चैनल बनाने के बाद ही आपका काम खत्म नहीं होता उसके बाद आपको यूट्यूब पे वीडियो बाने के लिए एक टॉपिक चयन करना होगा जिसमे आप माहिर हो जैसे टेक, गेमिंग, व्लॉगिंग, वाइन्स और रोस्टिंग, क्युकी जब तक आप कोई एक टॉपिक चयन नहीं करेंगे तब ताल आप अपने लिए कोई अच्छी वीडियो नहीं बना सकते, अगर आप वीडियो अच्छी नहीं बनाएंगे तब तक आपके व्यूज नहीं आयंगे और आपका चैनल ग्रो नहीं करेगा |
3. वीडियो शूटिंग एंड एडिटिंग: Video shooting and Editing
वीडियो शूटिंग और एडटिंग सबसे ज्यादा जरुरी है व्यूज ग्रो करने के लिए | मान लिजिए आपको आपना फेस दिखा कर वीडियो नहीं बना पा रहे आपको शर्म आ रही हैं तो आप वीडियो में न ही अच्छे शब्द बलों पाओगे और न ही अच्छे से काम कर पाओगे, जिसके जगह आप सिर्फ अपनी आवाज को प्रयोग करके एकअच्छी वीडियो बना सकते हैं लेकिन आपको अपनी आवाज एक दम साफ़ और बिना किसी और बैकग्राउंड नॉइज़ के रिकॉर्ड के अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी ताकि आपकी आवाज एक दम साफ़ सुनाई दे ताकि लोग आपकी वीडियो देख ते समय टाइम बेकार करना न समझे, इसलिए अपनी वीडियो को बनाते समय थोड़ा सावधानी बरतें और थोड़ी बहुत कमी होती हैं तो उसे एडिटिंग के जरिये ठीक करें एडटिंग का भी एक महत्वपुर्ण कार्य होता हैं एक अच्छी वीडियो में इसलिए शूटिंग और एडिटंग में खास ध्यान रखें |
4. कीवर्ड सर्च: Keyword Serach
अपनी वीडियो को यूट्यूब के टॉप पर लेने के लिए आपको अपनी वीडियो की डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखनी होगी ही आपको अपनी वीडियो के टैग में ऐसे keyword लगाने होंगे जिससे आपकी विडियो टॉप पर दिखे जिससे आपकी वीडियो विएवेर्स के पास आसानी से दिखेगी और आपका यूट्यूब चैनल तेज़ी से ग्रो करेगा |
5. अप्लाई फॉर मोंटाइज़शन: Apply For Monitaization
इतना सब करने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल का मॉनीटाइज़शन चालू करना होगा लेकिन उससे पहले आपके यूट्यूब चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच हॉर्स पुरे होना जरुरी इसके बिना आपके यूट्यूब चैनल का मॉनिटैशन चालू नहीं होगा |